राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 7 2025 8:48PM उइके ने पुल की आधारशिला रखीहरदा, 07 अप्रैल (वार्ता) केंद्र सरकार में अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गा दास उईके ने आज हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम धौलपुर खुर्द में 12.07 करोड रुपए लागत से निर्मित होने वाले पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री उइके ने कहा कि सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं ग्रामीणजनों सहित समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की समस्याएं कम हुई हैं, और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार भी आया है। श्री उइके ने इस अवसर पर ग्राम धौलपुर खुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.