कोलकाता 03 अप्रैल (वार्ता) शुरुआती झटकों से विचलित हुये बगैर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कप्तान आजिक्य रहाणे (38),अंगकृष रघुवंशी (50),वेकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32 नाबाद) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ पांच विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
ईडन गार्डन मैदान पर क्विटन डी कॉक (1) और सुनील नारायण (7) के विकेट तीसरे ओवर के बीच में ही उखड़ चुके थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 16 रन टंगे थे। इन मुश्किल हालात में आंजिक्य रहाणे ने समझदार कप्तान का फर्ज निभाते हुये दवाब को हावी नहीं होने दिया। उन्होने अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रन की तेज भागीदारी निभायी हालांकि इस बीच कप्तान जीशान अंसारी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिये गये।