राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 7 2025 5:06PM खरसिया-परमालकसा प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ की रेल संपर्क को बदलने वाला:वैष्णवबिलासपुर 07 अप्रैल (वार्ता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूर खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा रेल प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को बदलने वाला है। इस प्रोजेक्ट पर 8741 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इससे पूरे छत्तीसगढ़ को एक छोर से दूसरे छोर तक कवरेज मिलेगा।श्री वैष्णव ने आज नयी दिल्ली रेल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की मीडिया भी जुड़ी हुई थी, में कहा कि खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क की नई धमनी की तरह है । यह ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक रेल नेटवर्क की सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यह भारत के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है। इससे छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर चाँपा, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे जिले जुड़ेंगे । इसके तहत 21 स्टेशन बनेंगे और 48 बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे। साथ ही 349 माइनर ब्रिज बनेंगे। 14 फ्लाईओवर और 184 अंडर पास का निर्माण होगा। स्थानीय स्तर पर निवासियों को दिक्कत ना हो इसके लिए पांच रेल फ्लाईओवर भी निर्मित किए जाएंगे। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.