नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के दूसरे चरण की गुरुवार को यहां बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव के सी वेणुगोपाल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज दूसरे चरण की बैठक हुई है और तीसरे तथा अंतिम चरण की बैठक कल होगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सात राज्यों महाराष्ट्र, मंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्षों तथा प्रभारी महासचिवों ने भी प्रतिभाग किया।