राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 2 2025 9:00PM जालौन: गेहूं के खेत में लगी आग, 45 बीघा फसल जलकर खाकजालौन 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के तहसील माधौगढ़ क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे 11 किसानों की 45 बीघा लगभग गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.