बेंगलुरु, 2 अप्रैल (वार्ता) भारत के राघव जयसिंघानी ने चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर बिंदा को हराकर बुधवार को एसएम कृष्णा मेमोरियल (एसएमके) ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
क्वालीफाइंग दौर से आगे बढ़ने वाले जयसिंघानी ने इटली के बिंदा के खिलाफ शानदार वापसी की। पहला सेट हारने के बाद, उन्होंने लगातार पांच गेम जीते और दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में अपनी लय बरकरार रखी, पहले और पांचवें गेम में सर्विस तोड़कर 2-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।