Tuesday, Apr 8 2025 | Time 01:20 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जशपुर जिला अस्पताल में थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता शिविर का शुभारंभ

रायपुर 07 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिला अस्पताल में सिकलसेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस विशेष शिविर में न केवल जशपुर जिले, बल्कि पड़ोसी जिले बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर एवं झारखंड के गुमला जिले से भी सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे एवं उनके परिजन भी शामिल हुए।