Thursday, Apr 3 2025 | Time 13:12 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रक की चपेट में आने से बालिका की मौत, पिता घायल

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में बैरसिया मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल-बैरसिया मार्ग पर रतुआ गांव में कल रात एक ट्रक ने सड़क किनारे मोटरसायकल पर बैठे सैयद जाहिद अली और उसकी पुत्री आमना अली (4) को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालिका की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जाहिद का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। जाहिद अपने परिवार के साथ सीहोर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से ईद मनाकर बैरसिया के लिए लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।