Friday, Apr 4 2025 | Time 05:44 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ठाकुर ने किये विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण

शिमला, 02 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह विधानसभा सभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में करोड़ों की लागत से विभिन्न परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास किये।
श्री ठाकुर ने लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाले चामशु पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पुल जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र को जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगा। पुल के बनने से रावीं, भोलाड़ और मांदल पंचायतों के निवासियों के साथ साथ पब्बर नदी के समीप रह रहे किसानों को भी लाभ होगा जिससे सरस्वती नगर में बने पुल पर भी वाहनों की आवाजाही भी कम होंगी।
उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण की मांग स्थानीय निवासी बहुत लम्बे समय से कर रहे थे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के निर्माण की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
श्री ठाकुर ने 67 लाख रूपये की लागत से निर्मित ‘अंटी सभाड़’ से ‘धारकोटी सेरटी’ सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क सुविधा से क्षेत्र के लोगों को काफ़ी सुविधा मिलेगी और अपनी फसल को बाज़ार तक पहुँचाने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पंद्राणु और सोलंग क्षेत्र में भी छह सड़के पास हुई है। भवन निर्माण के दृष्टि से भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पंद्राणु का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। नंदपुर स्कूल का भवन, दखरेंटू स्कूल का भवन, राथल स्कूल का भवन और इसके अतिरिक्त भी कई भवनों का निर्माण किया गया है। जुब्बल के साथ साथ कोटखाई के अंतर्गत भी अनेक भवनों का निर्माण किया गया है।
विजय.संजय
वार्ता