राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 3 2025 7:36PM परिवहन मंत्री के आश्वासन पर पंजाब रोडवेज/पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की हड़ताल स्थगितचंडीगढ़, 03 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने, उनके वेतन को मानकीकृत करने तथा उचित वेतन वृद्धि लागू करने के लिए कानून के अनुसार त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर गुरुवार को पंजाब रोडवेज, पनबस/पीआरटीसी अनुबंध एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी यूनियनों ने सात अप्रैल से अपनी तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी। पंजाब सिविल सचिवालय में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री भुल्लर ने कहा कि ठेका एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा तथा वेतन मानकीकरण एवं वृद्धि से संबंधित मुद्दों को समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वह व्यक्तिगत रूप से महाधिवक्ता और वित्त मंत्री के समक्ष यह मामला उठाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई अंशदान को संबंधित संस्थाओं में जमा करने में देरी के मुद्दे को भी शीघ्रता से हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ठेकेदार भविष्य में ऐसी लापरवाही न करें, जिससे कर्मचारियों को वेतन प्राप्त करने में कठिनाई हो। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.