Sunday, Apr 13 2025 | Time 19:23 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14,15 अप्रैल को पर्यटन सर्किट: देसाई

मुंबई, 12 अप्रैल (वार्ता) भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर, 14 और 15 अप्रैल को मुंबई, नासिक और नागपुर में अंबेडकर टूर सर्किट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों के नागरिकों को उनके महान कार्य और जीवन का महत्व बताना है।
टूर सर्किट का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन विभाग के पर्यटन निदेशालय द्वारा किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई ने शनिवार को बताया कि नागरिकों और पर्यटकों के लिए यह टूर मुफ्त में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर टूर सर्किट में मुंबई के दादर में चैत्यभूमि, राजगृह, प्रिंटिंग प्रेस, पराल में बीआईटी चॉल, वडाला में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर कॉलेज, फोर्ट में सिद्धार्थ कॉलेज शामिल हैं। नासिक में येवले मुक्तिभूमि, त्रिरिश्मी गुफाएं और कालाराम मंदिर, नागपुर में दीक्षाभूमि, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय, कामठी में ड्रैगन पैलेस और नागलोक विहार भी शामिल हैं।