Sunday, Apr 6 2025 | Time 13:34 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दुर्गा अष्टमी के मौके पर शहर में निकली शोभा यात्रा

सिरसा 05 अप्रैल (वार्ता) नवरात्र के पावन मौके पर अष्टमी के अवसर पर शनिवार को यहां आईटीआई रोड स्थित शिव काली मंदिर द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में शहरवासी सपरिवार सम्मिलित हुए।
शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और भगवान वाल्मीकि चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, भगवान परशुराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, गांधी कॉलोनी, आईटीआई रोड से होते हुए मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।