राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 3 2025 7:40PM देवरिया में कृषि मंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यासदेवरिया, 03 अप्रैल(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा में सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। श्री शाही आज अपने विधानसभा पथरदेवा के ग्राम कोटवा बावन में प्राचीन माँ दुर्गा मंदिर के सुंदरीकरण, नगर पंचायत हेतिमपुर में स्टडी सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी, साथ ही पार्क व जिम से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। गाँव, गरीब, किसान और युवा सरकार की प्राथमिकता में हैं। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वे क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेंगी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.