दमोह/भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित “मिशन अस्पताल” में हृदय रोग संबंधी कथित फर्जी चिकित्सक “डॉ एन जोन केम” उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा अनेक मरीजों की सर्जरी करने और इस दौरान सात मरीजों की मृत्यु संबंधी सनसनीखेज मामले के खुलासे के बीच राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की दो सदस्यीय टीम जांच के लिए आज दमोह पहुंची। वहीं आरोपी चिकित्सक को सोमवार शाम पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा कि आरोपी डॉक्टर एन जोन केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को दमोह पुलिस ने प्रयागराज से अपने कब्जे में ले लिया। उसे दमोह लाया जा रहा है। उसके खिलाफ रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात्रि में दमोह कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद माना जा रहा है कि अब इस कांड से जुड़ी परतें खुलेंगी।