Wednesday, Apr 2 2025 | Time 19:57 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


धामी ने की चार मैदानी जनपदों के विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा

धामी ने की चार मैदानी जनपदों के  विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की  घोषणा

देहरादून, 01, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, हरिद्वार जनपद में ग्राम औरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर, गाजीवाली का आर्य नगर, चांदपुर का ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का अंबेडकर नगर, इंदरीशपुर का नंदपुर, खानपुर का श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया जाना है। जबकि देहरादून जनपद में मियांवाला का रामजी वाला, पीरवाला का केसरी नगर, चांदपुर खुर्द का पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर किया जाएगा।
श्री धामी की घोषणा के अनुसार, जनपद नैनीताल में नवाबी रोड़ का नाम अटल मार्ग, पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोलबलकर मार्ग किया जाएगा। उधमसिंह नगर जनपद में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किये जाने की घोषणा की गई है।
सुमिताभ.अभय
वार्ता

More News
वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों की धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करेगा: स्टालिन

वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों की धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करेगा: स्टालिन

02 Apr 2025 | 6:50 PM

चेन्नई, 02 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम् के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पूरी तरह वापस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचायेगा और उनकी धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर करेगा।

see more..