Thursday, Apr 3 2025 | Time 09:15 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


नौयुग सुरंग में दुर्घटना में एसपीओ समेत 4 लोग घायल

श्रीनगर, 01 अप्रैल (वार्ता) जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर नौयुग सुरंग के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत चार लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक हेक्टर वाहन डिवाइडर से टकरा गया और नौयुग सुरंग पुलिस चौकी के पुलिस बंकर से जा टकराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार घायलों में तीन नागरिक और नौयुग सुरंग पुलिस चौकी पर तैनात एसपीओ शौकत अहमद शामिल हैं। चारों घायलों को तुरंत इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल भेजा गया।