राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 2 2025 1:41PM नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग का खुलासाजगदलपुर 02 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की 500 मीटर लंबी और करीब सात फीट गहरी सुरंग का पता लगाया है। नक्सलियों ने इसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था। बीजापुर के भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी पार कर जब अबूझमाड़ में प्रवेश किया जाता है तो पतली पगडंडियों से होते हुए जंगलों के बीच यह सुरंग स्थित है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.