मुंबई, 05 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार-अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं।
मुंबई में जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर शनिवार को उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों की उपस्थित में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अभिनेता के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी श्मशान घाट पर थीं।
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेता अभिषेक, निर्माता-पटकथा लेखक सलीम खान और अभिनेता अरबाज खान भी मनोज ‘भारत’ कुमार को अंतिम विदायी देने के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे लोगों में शामिल थे।
अनु मलिक, राजपाल यादव और प्रेम चोपड़ा समेत कई सितारों ने शमशान घाट मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी।
दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया।
उपकार, क्रांति, हरियाली और रास्ता, रोटी, कपड़ा और मकान, पूरब पश्चिम जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ हिंदी फिल्म प्रेमियों के दिलों पर पर लम्बे समय तक राज करने वाले मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था। मनोज कुमार को फिल्म उद्योग में उनके उत्कष्ट योगदान के लिए 1992 में ‘पद्म श्री’ और 2015 में प्रतिष्ठित ‘ दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
प्रेम ,मनोहर, उप्रेती
वार्ता