नई दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) जाने-माने अभिनेता गायक गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि उनकी फिल्म अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड अनकही कहानियों की कहानी है।
हाल ही में अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, निमृत खैरा, निकितिन धीर और गुरप्रीत घुग्गी जैसे सितारे भी अपनी आनेवाली फिल्म 'अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए।
फिल्म 'अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड' की कहानी 1840 के दशक में सेट एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पंजाब के योद्धा एक विशोधी सेना के खिलाफ खुद का बचाव करते हैं।
गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि 'अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड' ऐसी कहानियों के बारे में एक फिल्म है, जो अब तक अनकही रही हैं और इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है 'अकाल' का मतलब है कालातीत, यानी जिसे किसी भी काल में जीता नहीं जा सकता।'
फिल्म 'अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड' का निर्माण करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस) द्वारा किया गया है और यह फिल्म. 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी।
प्रेम
वार्ता