Thursday, Apr 3 2025 | Time 08:07 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ में वकील पर जानलेवा हमला

प्रतापगढ़ 1 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को भीड़भाड़ वाले श्रीराम चौराहे पर एक वकील पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दाेपहर लगभग चार बजे श्री राम चौराहे पर चलती बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने अधिवक्ता सुभाष चंद्र गुप्ता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुये डाक्टरो ने उन्हें एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
उन्होने बताया कि अधिवक्ता सुभाष चंद्र अपनी बाइक से तहसील की तरफ जा रहे थे कि उन्ही के गांव का एक व्यक्ति लिफ्ट लेकर उनकी बाइक पर पीछे बैठ लिया था और रास्ते में उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। घायल अधिवक्ता अंतू क्षेत्र में इब्राहिमपुर के निवासी है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है , मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जायगी।
घटना को लेकर अधिवक्ताओ में आक्रोश है, तनाव को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस व पी ए सी बल तैनात कर दिया है।
सं प्रदीप
वार्ता