Tuesday, Apr 8 2025 | Time 02:29 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फर्जी चिकित्सक मामले की जांच के लिए मानव अधिकार आयोग का जांच दल दमोह पहुंचा

दमोह/भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित “मिशन अस्पताल” में कथित तौर पर हृदय रोग संबंधी फर्जी चिकित्सक “डॉ एन जोन केम” उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा अनेक मरीजों की सर्जरी करने और इस दौरान सात मरीजों की मृत्यु संबंधी सनसनीखेज मामले के खुलासे के बीच राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की दो सदस्यीय टीम जांच के लिए आज दमोह पहुंच गयी।
दूसरी ओर कथित फर्जी चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दमाेह पुलिस अब उसे ढूंढ रही है। उसके बारे में फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन बताया गया है कि वह मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी है। उसने कथित तौर पर एमबीबीएस की डिग्री दक्षिण भारत के किसी राज्य से हासिल की है। इसके बाद उसकी डिग्रियों के संबंध में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि फर्जी डॉक्टर बन इस आदमी ने दमोह में लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाली, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था और भाजपा नेताओं के साथ स्वयं के फोटो पोस्ट करता था।