नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में बिजली कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार भी बिजली कम्पनियों पर नियंत्रण रखने में नाकाम साबित हो रही है।
श्री यादव ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि डिस्कॉम मानती है कि घंटों बिजली कटौती का दिल्लीवालों को सामना करना पड़ रहा है। बिजली कम्पनियां बिजली दरों में वृद्धि करने के लिए बिजली कटौती करके सरकार पर दवाब बना रही है, जिस पर ऊर्जा मंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं कि बिजली की दरें बढ़ सकती है। कहीं पिछली केजरीवाल सरकार की तरह भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार भी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की दिशा में काम तो नही कर रही है?