नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के उर्जा मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि वह बिजली कटौती के मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर रही हैं और लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।
श्री सूद ने आज दिल्ली सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार बिजली के क्षेत्र में आमूल-चूल सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रीमती आतिशी के बिजली कटौती के आरोपों के मुद्दे पर कहा, "श्रीमती आतिशी की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर हमारी सरकार कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में विभिन्न विभागों से परामर्श भी किया जा रहा है।"