राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 7:36PM बिहार में ई-ग्राम कचहरी से बढ़ी न्यायिक पारदर्शिता, हजारों मामलों का निपटारापटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार की ग्रामीण जनता को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने और कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने से बचाने के उद्देश्य से शुरू हुई ई-ग्राम कचहरी प्रणाली से न्यायिक पारदर्शिता बढ़ी और पांच हजार से अधिक मामलों का निपटारा भी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को शुभारंभ की गई यह अत्याधुनिक न्याय प्रणाली राज्य के सभी 38 जिलों में प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। इसके तहत अब तक कुल 22 हजार 684 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 11 हजार 941 दीवानी और 10 हजार 743 फौजदारी मामले शामिल हैं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.