Thursday, Apr 3 2025 | Time 08:10 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बरेली में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल : योगी

बरेली में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल : योगी

बरेली, 1 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिये प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये है।

एक दिवसीय दौरे पर आये योगी ने अधिकारियों से कहा कि वे 300 बेड और मानसिक अस्पताल की खाली जमीन को मिलाकर एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। इससे बरेली में एक मार्डन चिकित्सा सुविधा के लिए हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह एक-एक टीबी मरीज को गोद लें। इससे जनजागरुकता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पुराने मुकदमे-वाद समस्या का कारण बनते हैं। इनकी वजह से नये अपराध जन्म लेते हैं। इसलिये पुराने मुकदमों का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी है। अब मंडल और जिला स्तर के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे हों। इसका प्रस्ताव तैयार कर व्यवस्था करायें। अपराध और ट्रैफिक नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाने और ई-रिक्शा/टैक्सी का सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल मण्डल की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीलीभीत में टाइगर रिजर्व में 25 किमी की फेंसिंग का कार्य पूरा हो गया है। 2022-24 तक मण्डल में 12 आकांक्षात्मक विकास खण्डों को भारत व राज्य सरकार द्वारा किसी न किसी मानक में पुरस्कृत किया गया है। बरेली में 18 खगोलीय विज्ञानशाला बनायी गयी हैं। शाहजहांपुर में‘गर्ल्स कैन डू‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण में बरेली व पीलीभीत ने अच्छा कार्य किया है। कानून व्यवस्था को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि परिवार परामर्श केन्द्र, ऑपरेशन कन्विक्शन, गैंगस्टर, एनडीपीएस, कबूतर बाजी (विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी), गोवध निवारण अधिनियम, ट्रैफिक मैनेजमेंट में रेंज पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एक वर्ष के पुराने वाद कानून व्यवस्था के लिए संकट के कारण बनते हैं। अनावश्यक विवादों को जन्म देते हैं इसलिए लम्बित वादों का यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आम आदमी को न्याय प्रदान किया जाए।

टीबी रोग उन्मूलन अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बरेली के जनप्रतिनिधियों से टीबी रोगियों को गोद लेने की जानकारी ली। उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे टीबी रोगियों को गोद लें और उनसे सम्पर्क कर नियमित जांच, पोषण पोटली प्राप्त हुई या नहीं आदि जानकारियों को लेने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने का भी कार्य करें। इससे समाज में अच्छा संदेश जायेगा और रोगियों की मनोदशा भी बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बरेली कमिश्नरी हेडक्वार्टर है, यहां उपलब्ध सभी सरकारी भूमि का अभिलेख तैयार कराकर विकास प्राधिकरण को दिया जाये। मण्डल व जिले के सारे कार्यालय एक ही छत के नीचे बनाए जाएं। वकीलों के लिए चैम्बर व कैंटीन आदि साफ-सुथरे बनाए जाएं व एक अच्छा वातावरण लोगों को उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री को नाथ नगरी की प्रगति के बारे में बताया गया कि नाथ नगरी के चार द्वार पूर्ण करा लिए गए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंदिरों के अंदर कराये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि ऋण स्वीकृति में देरी लगा रही हैं। बैंकों के स्थान पर अन्य बैंकों से पात्रों को ऋण मुहैया कराया जाए।

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मंत्री सहकारिता विभाग/प्रभारी मंत्री जे0पी0एस0 राठौर, मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, महापौर डॉ0 उमेश गौतम, सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी लाल, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्य, एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ0 राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, वीसी बीडीए मनिकंडन ए सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदीप

वार्ता