Friday, Apr 4 2025 | Time 05:45 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भाजपा के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हिसार व करनाल एयरपोर्ट: हुड्डा

चंडीगढ़, 02 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हिसार और करनाल हवाई अड्डे भाजपा के भ्रष्टाचार और नकारेपन की भेंट चढ़े हैं।
श्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान स्वीकृत एयपोर्ट को बनाने में ना सिर्फ भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक देरी की, बल्कि करोड़ों रुपये के घोटाले को भी अंजाम दिया। घोटाले का आलम देखिए कि बगैर नींव के ही एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को बना दिया गया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान अगस्त 2013 में ही हिसार और करनाल में मौजूदा हवाई पट्टियों को घरेलू हवाई अड्डों के तौर पर विकसित करने को मंजूरी मिल गई थी। इससे पहले भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और हरियाणा सरकार द्वारा अक्टूबर 2012 में संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन किया गया और एएआई द्वारा एक व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हिसार और करनाल हवाई पट्टियों के उन्नयन के लिए एएआई द्वारा आवश्यक भूमि की पेशकश की, जैसा कि एएआई द्वारा मांगा गया था। प्रदेश व केंद्र में सरकार बदलने के बाद जुलाई 2015 की पीआईबी रिलीज से भी स्पष्ट हो जाता है कि उस समय के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिद्धेश्वर ने भी कांग्रेस सरकार की योजना को स्वीकार किया था। हिसार और करनाल हवाई पट्टियोँ को उन 50 स्थानों में चिन्हित किया गया, जहां छोटे हवाई अड्डे विकसित होने थे। लेकिन तभी से भाजपा सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
विजय.संजय
वार्ता