Friday, Apr 4 2025 | Time 14:05 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भाजपा ने जेएमएम पर आदिवासी विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया

रांची,03अप्रैल (वार्ता) झारखंड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि जेएमएम प्रवक्ता द्वारा यह दावा किया जाना कि चैत्र नवरात्रि के दौरान माहौल बिगड़ सकता है, यह संकेत देता है कि सरकार उपद्रवियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो चुकी है।
उन्होंने आज कहा कि हाल ही में शिवरात्रि, होली और सरहुल के दौरान भी हिंसा के मामले सामने आए थे और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रामनवमी के अवसर पर भी माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।उपद्रवियों को चेतावनी देने के बजाय, उनके हिंसक कृत्यों का समर्थन करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है|