Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:05 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी और यूनुस की द्विपक्षीय वार्ता आज

मोदी और यूनुस की द्विपक्षीय वार्ता आज

ढाका/नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
बंगलादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनेां नेताओं की यह वार्ता बंगलादेश के अनुरोध पर होगी।
बंगलादेश बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता कल थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा की ओर से आयोजित औपचारिक रात्रिभोज के दौरान पहली बार आमने-सामने मिले और एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आये। रात्रिभोज में अन्य बिम्सटेक नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और म्यांमार के शीर्ष नेता वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग शामिल थे।
श्री मोदी और श्री यूनुस के बीच यह पहली उच्चतम स्तर की द्विपक्षीय वार्ता होगी।
अशोक , जांगिड़
वार्ता