Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:10 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी ने म्यांमार के शीर्ष नेता से मुलाकात कर भूकंप से हुई क्षति पर संवेदना व्यक्त की

मोदी ने म्यांमार के शीर्ष नेता से मुलाकात कर भूकंप से हुई क्षति पर संवेदना व्यक्त की

बैंकॉक/नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के शीर्ष नेता सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की और भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर फिर से संवेदना व्यक्त की।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों पक्षों ने कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत ऑपरेशन ब्रह्मा के माध्यम से भूकंप से तबाह म्यांमार की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा 'बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की एवं हाल ही में आए भूकंप के मद्देनजर जान-माल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की।'
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा 'भारत इस महत्वपूर्ण समय में म्यांमार के हमारे भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की, विशेष रूप से कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों में।'
उल्लेखनीय है कि म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। भूकंप के कारण 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर विनाश हुआ।
जांगिड़ अशोक
वार्ता