Friday, Apr 4 2025 | Time 14:23 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राइजिंग राजस्थान को बना दिया लाइजिंग राजस्थान-जूली

जयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार, उसके मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ पर 'राइजिंग राजस्थान' को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राइजिंग राजस्थान को 'लाइजिंग राजस्थान' बना दिया गया है।
श्री जूली ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जैसे ही उन्होंने इस योजना पर सवाल उठाए, भाजपा के मंत्री, विधायक और पूर्व मंत्री सरकार के बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा कि सबकी भाषा एक जैसी है, जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ही जनता को गुमराह करने के निर्देश दिए हुए हैं।