श्रीनगर, 07 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत करने को लेकर सियासत गर्मा गयी और विपक्षी नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुला की आलोचना की है।
गौरतलब है कि विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक (जिसने अब कानून का रूप ले लिया है) को संसद में पेश करने वाले श्री रिजिजू केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी पहुंचे, जहां पर वह श्री उमर के साथ प्रतिष्ठित ट्यूलिप गार्डन में एक साथ सुबह की सैर करते नजर आए। यह पार्क डल झील के ऊपरी हिस्से में जबरवान रेंज की तलहटी में है।