Friday, Apr 4 2025 | Time 19:29 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


रावत ने हल्द्वानी में परीक्षा भवन का किया शिलान्यास

नैनीताल/हल्द्वानी, 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी दौरे पर आए प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सह‌कारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत ने गुरुवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में 541.89 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास किया।
डॉ रावत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए जा रहे है। राज्य के 18 डिग्री कालेजों में परीक्षा भवन बनाए जा रहे हैं। एक भवन की लागत साढ़े पांच करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 25 डिग्री कालेजों को मॉडल डिग्री कालेज के रूप में तैयार किया जा रहा है।