जयपुर 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में एंटी गैगस्टर टॉस्क फोर्स (एजीटीएफ) लॉरेन्स विश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से गिरफ्तार कर जयपुर लाई हैं।
पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा, एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश आदित्य को शुक्रवार सुबह जयपुर लाया गया। श्री एमएन ने बताया कि यह दुबई से अरबनिया जाने की कोशिश में था कि हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। बाद में उसे भारत लाया गया और एजीटीएफ टीम शुक्रवार सुबह उसे जयपुर लेकर पहुंची।