Sunday, Apr 6 2025 | Time 18:20 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


ललितपुर में उद्यान विभाग की 1.09 करोड़ की लागत की 2 हाईटैक नर्सरियों का किया उद्घाटन

ललितपुर 05 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के ललितपुर में शहजाद बांध पर बनायी गई स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, दिनेश प्रताप सिंह एवं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया।
वह अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार हवाई सफर करके राजा मर्दनसिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट में बनाये गए हैलीपैड पर उतरे, जहां उन्हें राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा बुके भेंटकर तथा गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य सचिव एवं उद्यान मंत्री कार द्वारा शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना स्थल पहुंचे, यहां पर उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और सिंचाई, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को जल्द चालू कराने के निर्देश दिये, जिससे इसी गर्मी में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके।