Monday, Apr 7 2025 | Time 19:22 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


कौशांबी:अपहरणकर्ता मुठभेड़ में गिरफ्तार, बालक सकुशल बरामद

कौशांबी 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव से एक बालक का अपहरण करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अपहरण के इस मामले का 12 घंटे में ही खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव में शनिवार की रात घर के बाहर अपने बाबा के साथ सो रहे 13 साल के प्रतीक का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।