राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 6:30PM वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत बाली के निधन पर पत्रकारों ने की शोक-संवेदना व्यक्तअमरोहा, 07 अप्रैल (वार्ता) देश के जाने-माने पत्रकार तथा मूर्धन्य साहित्यकार, भारतीय संस्कृति के अध्येता डॉ़ सूर्यकांत बाली के निधन पर पत्रकारों, समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। श्रीमती कमलेश जिन्दल मैमोरियल ट्रस्ट मंडी धनौरा के सभागार में डॉ़ बाली के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी, धार्मिक आध्यात्मिक चिंतक डॉ बी एस जिंदल ने कहा कि नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स में पाठकों का सबसे पसंदीदा काॅलम 'रविवार्ता' में उनके लेख प्रकाशित होते थे, जिन्हें शहरी ग्रामीण सभी लोग बहुत चाव से पढ़ते थे।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.