राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 7:40PM प्रयागराज में जुआ खेलते आठ लोग गिरफ्तारप्रयागराज,07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के अतरसुइया क्षेत्र में जुआ खेलते हुए सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास सात लाख 76 हजार रूपए नगद और 12 मोबाइल बरामद किये गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन नकाबपोश के तहत अतरसुइया पुलिस ने शहर के दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर कुल सात लाख 76 हजार रूपए जब्त किये। उन्होंने बताया कि आरोपियों के फंड से सात लाख 61 हजार 500 रूपए नगद और तलाशी में 14 हजार 500 रूपए मिले। जुआरियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल के साथ 23 ताश की गड्डी जब्त की गई।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.