Tuesday, Apr 8 2025 | Time 01:07 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर: 6 नई एम्बुलेंसों को सांसद, विधायक और सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

कुशीनगर 7 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सांसद विजय दुबे द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने को लेकर जनपद कुशीनगर में 06 नई एंबुलेंस प्रदान की गयी हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सांसद जनपद कुशीनगर विजय कुमार दुबे और सदर विधायक पडरौना मनीष कुमार जायसवाल और प्रभारी सीएमओ कुशीनगर एसएन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर सांसद विजय दुबे ने बताया कि आज स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से 6 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।इन अत्यधिक एंबुलेंस को जोड़ने से जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी, जिससे आपात स्थिति में मरीजों का उपचार और आसान होगा। यह पहल कुशीनगर के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। आपातकालीन स्थिति में 102 और 108 नंबर पर कॉल करें सेवा हर वक्त हर जगह आपके साथ है।
More News
किफायती, व्यावहारिक तकनीक मॉडल विकसित करें: योगी

किफायती, व्यावहारिक तकनीक मॉडल विकसित करें: योगी

07 Apr 2025 | 8:06 PM

गोरखपुर 07 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रौद्योगिकी संस्थानों से अपने परिसरों से आगे देखने और समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने का आग्रह किया।

see more..