राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 6:19PM इटावा : टमाटर फसल को किसानों ने ट्रैक्टर से कुचलवायाइटावा, 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके में सब्जियों के स्वाद को बेहतर बनाने में काम आने वाले टमाटर की फसल को बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर से कुचलवाना शुरू कर दिया है, ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि किसानों को टमाटर की फसल में बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। भरथना इलाके के रमायना गांव के आधा दर्जन की संख्या में किसानों ने अपने अपने खेतों में उगी टमाटर की फसल को ट्रैक्टर से कुचलवा दिया है, किसानों ने यह सब टमाटर के दामों में भारी गिरावट के चलते किया है, किसानों की ओर से ऐसा भी कहा जा रहा है कि टमाटर की फसल करने के बाद बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान भी हुआ है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.