राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 5 2025 8:21PM विभाग दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च करें : धामीदेहरादून, 05 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड राज्य के समावेशी विकास के लिए नये संसाधन जुटाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाय। लक्ष्य के हिसाब से बजट प्राप्ति और खर्च की सचिव अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें। ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान, अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हर माह मुख्य सचिव और तीन माह में वह स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। बजट खर्च की नियमित मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल सिस्टम लागू किया जाए। जीएसटी कलक्शन और बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाएं। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.