जौनपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉक्टर आरके विश्वकर्मा ने शनिवार को कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है और शिक्षा ही वह चाभी है जो किस्मत के हर दरवाजे खोलती हैं।
जौनपुर नगर के मियांपुर में स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक वातावरण में धूमधाम से मनाया गया, जहां कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुये माल्यार्पण करके किया। बच्चों ने बाल विवाह एवं वृद्धाश्रम की समस्या पर आधारित नाट्य मंचन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर स्थित मिनी पार्क का लोकार्पण किया।