Thursday, Apr 3 2025 | Time 08:05 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीतापुर में आबकारी निरीक्षक की संदिग्ध अवस्था में मौत

सीतापुर 1 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सदर बाजार रोड पर एक आबकारी निरीक्षक अपनी कार में मृत पाए गए। कार के अंदर एक रिवाल्वर भी पड़ा मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदा में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव सीतापुर के शिवपुरी निवासी थे। वह आज सुबह टहलने निकले थे जबकि बाद में कार से किसी आवश्यक कार्य के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। घर वालों ने काफी खोजबीन की। बाद में कुछ लोगों द्वारा बताए जाने पर वह ढूंढते हुए कार के पास पहुंचे। किसी तरह कार का लॉक खुलवाकर उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस का अनुमान है कि आबकारी निरीक्षक ने आत्महत्या की है लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद उसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड टीम और पुलिस दल मौके पर गहराई से छानबीन कर रहा है। उनकी धर्मपत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी विभाग में ही तैनात थी। यह लोग होली की छुट्टी में घर आए थे। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
सं प्रदीप
वार्ता