रायपुर 06 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामनवमी के अवसर पर रविवार को प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री साय ने एक्स पर ट्विट कर कहा,“नवमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीतामध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक विश्रामा कौशल्यानंदन, मर्यादा पुरुषोत्तम, हमारे छत्तीसगढ़ के भांचा राम के अवतरण दिवस श्री राम नवमी की आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम आप सभी का मंगल एवं कल्याण करें, उनका ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति एवं समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे, यही कामना है।”