राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 7 2025 4:48PM शेखावत ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में नवीनीकृत नेत्र वार्ड का किया लोकार्पणजोधपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को यहां मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में नवीनीकृत नेत्र वार्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री शेखावत ने समाजसेवी सुराणा परिवार द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए इसे प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ‘स्वस्थ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सुराणा परिवार द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में कराए गए इस सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य परिवारों को भी आगे आना चाहिए तथा सरकारी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण में योगदान देना चाहिए।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.