Tuesday, Apr 8 2025 | Time 03:29 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


कुत्ते से मारपीट:रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के केसरियावाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि भणावता गांव के दिनेश मीणा (19) ने सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिये कुत्ते के साथ मारपीट करके रील बनाकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। एक पशु अधिकार कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् ने इसका वीडियो मेनका गांधी को भेज दिया। इस पर पुलिस की साइबर शाखा ने उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।