राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 7 2025 11:15PM मुख्यमंत्री पंजाब सरकार से जहरीले पानी की समस्या का स्थाई समाधान करवाएं: मगलानीश्रीगंगानगर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आठ अप्रैल को पंजाब जा रहे हैं तो वहां की सरकार से श्रीगंगानगर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के 14 जिलों में इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर और भाखड़ा नहरों के माध्यम से पंजाब के कारखानों का रसायनयुक्त पानी और सीवरेज की गंदगी वाले आ रहे पानी की रोकथाम के लिए ठोस बातचीत करके समाधान करवायें। श्री मगलानी ने सोमवार को यहां कहा कि यह समस्या पश्चिमी राजस्थान के करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी है। श्री शर्मा के पंजाब के प्रस्तावित दौरे में जहरीले पानी की रोकथाम के लिए वहां की सरकार से बात करने का कोई जिक्र तक नहीं है जबकि यह मसला कई वर्षों से श्रीगंगानगर सहित पश्चिमी राजस्थान के लिए जानलेवा बना हुआ है। जहरीले पानी की वजह से कैंसर सहित कई असाध्य बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा नेता इस समस्या को लेकर खूब शोर-शराबा, बयानबाजी करते थे, लेकिन राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से उन्होंने चुप्पी साधी हुई है। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.