Tuesday, Apr 8 2025 | Time 03:26 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


धनखड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्यावर में हनुमान कथा का किया श्रवण

ब्यावर, 07 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई गणमान्य लोगों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवार को राजस्थान के ब्यावर में श्री सीमेंट संयंत्र परिसर में आयोजित श्री हनुमान कथा का श्रवण किया ।
आयोजन के तहत पवित्र कलश यात्रा और भक्तिमय अनुष्ठानों से परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर श्री धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ , विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय समिति सदस्य उमाशंकर, विधायक वीरेन्द्र कानावत एवं ज्ञानचंद पारख तथा अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा आदि ने भी हनुमान कथा का श्रवण किया।