राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 7 2025 9:21PM पेंशनर संस्कृति, संस्कार को नयी पीढ़ी तक पहुंचाकर अहम भूमिका निभा रहे :बेढमभरतपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि पेंशनर स्वयं को सेवानिवृत्त नहीं मानें क्योंकि वे समाज में संस्कृति, संस्कार एवं परम्पराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाकर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री बेढम सोमवार को भरतपुर में बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित पेंशनर्स समाज के अधिवेशन में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पेंशनर का सामाजिक सरोकारों से जुड़कर देश-प्रदेश के सुनहरे भविष्य में सक्रियता से भागीदार बनने का आव्हान करते कहा कि पेंशनर्स समाज की अमूल्य निधि हैं, इन्हें सम्मान एवं समय देकर बेहतर समाज निर्माण के लिए युवाओं को संस्कृति एवं संस्कार की शिक्षा ग्रहण करनी होगी। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.