Thursday, Apr 10 2025 | Time 09:53 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


चलती कार में युवक को चाकू मारने के आरोप में युवती गिरफ्तार

भीलवाड़ा 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलती कार में युवक को चाकू मारने के आरोप में युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गत 21 सितंबर 2024 को सूर्यप्रताप को सीमा (20) ने फोन कर मंगल चाय वाले के पास बुलाया। इस पर सूर्यप्रताप कार से वहां पहुंचा तथा सीमा भी उस कार में बैठ गई। दोनों बातचीत करते हुये पांसल रोड पर चले गये। इस दौरान इनके बीच विवाद होने पर सीमा ने लव कुश व्यायाम शाला के नजदीक चलती कार में सूर्य प्रताप को चाकू मार दिया था।
इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवती सीमा को गिरफ्तार कर गुरूवार को उससे मौका तस्दीक करवाई।
सं रामसिंह
वार्ता