जलगांव, 03 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में जलगांव जिले के कन्नड़ घाट के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालीसगांव ग्रामीण पुलिस के अनुसार, चालीसगांव के पातोंडो गांव के निवासी माली परिवार के सदस्य अपने 20 रिश्तेदारों के साथ मन्नत पूरी करने के लिए पिकअप वैन से संभाजीनगर जिले के श्रीरामपुर गए थे।
चालीसगांव लौटते समय कल रात को कन्नड़ घाट के पास एक बड़े मोड़ पर वाहन चालक के अचानक नियंत्रण खो देने से वैन सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान पटोंडा, चालीसगांव निवासी सरजाबाई माली (65), नाना दामू माली (58) और गुढे, भड़गांव निवासी राहुल महाजन (35)के रूप में हुयी है।घायलों को चालीसगांव के निजी और ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सं,आशा
वार्ता